झारखण्ड राँची राजनीति

उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी बनें कैलाश यादव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी बनें आबिद अली, दक्षिण छोटनागपुर विक्रम यादव, कोल्हान: सुरेश पासवान (संथाल), पलामू से गिरधारी गोप

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान के लिए झारखण्ड के पाँचों प्रमंडल में संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किया हैं। इस दौरान संजय सिंह यादव ने कहा कि राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संगठन को धार धार बनाने का लक्ष्य रखा है और तेजी से प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता कार्य कर रहे हैं।

प्रमण्डलवार संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारी निम्नवत् है:-

उत्तरी – छोटानागपुर प्रमण्डल

प्रभारी – कैलाश यादव
सह प्रभारी – फैजुल हक रसीद

दक्षिण छोटानागपुर प्रमण्डल

प्रभारी – आबिद अली
सह प्रभारी – रामकुमार यादव

कोल्हान प्रमण्डल

प्रभारी – विक्रम प्रसाद यादव
सह प्रभारी – ममता भुइयां

संथाल परगना

प्रभारी – सुरेश पासवान

पलामू प्रमण्डल

प्रभारी – गिरधारी गोप
सह प्रभारी – सुखदेव विद्रोही

यह जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह मिडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के निर्देशानुसार सभी प्रमण्डल प्रभारी अविलंब जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष के साथ समन्यव बनाकर विधान-सभावर क्षेत्रों में बूथ कमिटी बनाने एवं कार्यकर्ता सम्मेलन शुरु करने का काम करेंगे।

Related posts

हनुमान चालीसा रहस्य कथा का श्रवण करने पहुँचे डॉ यदुनाथ पाण्डेय, लिया आशीर्वाद

admin

कोचुवेली और बरौनी जंक्शन के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

admin

अभाविप नागपुर महानगर द्वारा आयोजित छात्र नेता सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

admin

Leave a Comment