अपराध झारखण्ड बोकारो

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सेक्टर 1 के इस होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, होटल संचालक गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत सिटी पार्क परिसर में संचालित डैफोडिल फूड होटल में आज सुबह छापामारी की।


इस क्रम में टीम द्वारा होटल से अवैध शराब जब्त किया गया। होटल से 146 पीस 44.808 लीटर विदेशी शराब, बडवाइसर बियर 500 एमएल 10 पीस एवं झारखंड सरकार का नकली लोगो बरामद किया है। इस मामले में मौके पर मौजूद होटल संचालक सुदेश कुमार शानन को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उपायुक्त बोकारो ने आमजनों से अपील किया है कि अपने आस – पास अवैध शराब की बिक्री/परिवहन एवं भंडारण को लेकर कोई भी सूचना उन्हें दें। उनका नाम गुप्त रखते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

चिन्मय छात्र संघ एवं चिन्मय विद्यालय शिक्षकों बीच खेल गया मैत्री क्रिकेट मैच

admin

स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माता-विपिन अग्रवाल

admin

डिस्टिलरी पुल के सब्जी दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा ‐ “आपके समर्थन में मुख्यमंत्री व नगर आयुक्त से मिलकर करूँगा वार्ता”

admin

Leave a Comment