नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : कोकर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व सांसद संजय सेठ के अनुशंसा व सहयोग से सोलर मास्क लाइट का सफल अधिष्ठापन किया गया। लाइटों का उद्घाटन राँची नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने नारियल फोड़कर किया और इसे औपचारिक रूप से कोकरवासियों को समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि संजय सेठ के सहयोग से कोकर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल जगमगा उठे हैं, कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य शीघ्र पूरे होंगे।
सोलर लाइटें वार्ड 8, 9 और 10 के कई मैदानों, मंदिरों, विद्यालय परिसरों व बाजारों में लगाई गई हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पार्षद अर्जुन यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और सांसद व उपमहापौर का आभार व्यक्त किया।