झारखण्ड राँची

उपराष्ट्रपति चुनाव : बी. सुदर्शन रेड्डी ने की हेमन्त सोरेन से मुलाकात, प्रेसवार्ता में बोले- सीएम को किया गया प्रताड़ित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): देश में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी 9 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को राँची पहुँचे। यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।

इस दौरान रेड्डी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सौ प्रतिशत समर्थन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया गया, उनकी गरिमा को कुचला गया। मुख्यमंत्री पर धन शोधन जैसे गंभीर आरोप लगाने वाले संवैधानिक पदाधिकारी उनकी गरिमा के उल्लंघन में शामिल रहे हैं।”

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी राज्य में वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि “झारखंड में उनका स्वागत करते हैं और चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित की जाएगी।”

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर 2025 को होना है, जिसमें सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा।

Related posts

बीएसएल ने दर्ज कराई एफआईआर, 200 करोड़ के नुकसान और सुरक्षा पर संकट का आरोप

admin

आदित्य की अध्यक्षता में सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट ऑफ झारखण्ड पर एकदिवसीय प्रोफेशनल्स संवाद आयोजित

admin

हेमंत सरकार है विफल, बेरोजगार युवाओं को नियोजन मिला न बेरोजगार भत्ता

admin

Leave a Comment