गोमिया झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद भी आदिवासियों की जमीन पर किया जा रहा कब्ज़ा

स्थानीय राजस्व अधिकारियों के रवैये से आदिवासियों में काफी नाराजगी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के तुलबुल ग्राम में महली उपजाति के आदिवासियों की जमीन का नव धनाढ्य लोगों द्वारा मकान बनाकर कब्जा करने का मामला सामने आया है। तह में जाने पर पता चलता है कि ऊपर्युक्त मामलों में स्थानीय राजस्व अधिकारियों के पक्षपात के कारण उपायुक्त बोकारो के हस्तक्षेप भी आदिवासियों को उपर्युक्त बेदखली से रोक नहीं पा रहा है।ग्राम तुलबुल निवासी कामेश्वर महली पिता सुरेश महली वगैरह का सनिचर बाजार तुलबुल के निकट ललपनिया रोड के किनारे खाता नंबर 21 में दो एकड़ से अधिक जमीन है। इस भूमि के कई हिस्सेदार हैं। हिस्सेदारों में से कुछ लोगों को पक्ष में करके जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है। मुख्य रोड से सटे होने के कारण उपर्युक्त भूमि का वाणिज्यिक महत्व है और इसीलिए जमीन हडपने वाले लोग काफी सक्रिय हैं।


पीड़ित आदिवासियों की शिकायत पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेरमो, मुख्यालय-तेनुघाट ने पत्रांक -177/रा दिनांक 19 फरवरी 24 के द्वारा अंचल अधिकारी गोमिया से जांच प्रतिवेदनअभिलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया,किंतु 5 माह बाद भी भूमि सुधार उपसमाहर्ता के निर्देश का पालन नहीं हुआ। अंचल अधिकारी के निष्क्रियता देखकर पीडितो ने उपायुक्त बोकारो से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उपयुक्त बोकारो ने पत्रक 754/रा दिनांक 15/4/24 के द्वारा कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया किंतु उपायुक्त के निर्देश का भी कोई असर दिखलाई नहीं पड़ रहा है। स्थानीय राजस्व अधिकारियों के रवैया से आदिवासियों में काफी नाराजगी है और वह राज्य सरकार से बुआ सरकार जैसा व्यवहार की अपेक्षा कर रही हैं।

Related posts

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी का किया स्वागत

admin

दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन सख्त, अवैध रुप से कोचिंग संचालन पर लगी रोक

admin

Jharkhand: विधायक खरीद-फरोख्त मामला, ईडी ने कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह को पूछताछ के लिए भेजा समन

admin

Leave a Comment