झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

धनबाद (ख़बर आजतक) :- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएमएफटी मद से कार्यान्वित स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं पेयजल, सामाजिक कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एनआइसीयू, इंडस्ट्रियल वॉशिंग मशीन, केंदुआडीह में 3 रूम का अतिरिक्त अस्पताल तथा वासेपुर में हेल्थ सब सेंटर का निर्माण, हर प्रखंड में एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण इत्यादि की समीक्षा की गई।साथ ही विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल, बाघमारा में 27, तोपचांची में 20 तथा गोविंदपुर में 28 लीडर स्कूल, सभी विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों की आपूर्ति, सभी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल, पुरानी जिला लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार व नई लाइब्रेरी का निर्माण, वर्किंग वुमन हॉस्टल, ओल्ड एज होम, जुवेनाइल ऑब्जर्वेशन होम, वेलफेयर हॉस्टल का निर्माण की समीक्षा की गई।निरसा गोविंदपुर उत्तर तथा निरसा गोविंदपुर दक्षिण पेयजल आपूर्ति योजना, समाज कल्याण विभाग के कर्मी व पर्यवेक्षकों के लिए मोबाइल एवं टैब की खरीद कराना, आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के पलाश मार्ट के लिए केंद्रों का चयन, पलाश मार्ट अंतर्गत निर्मित खाद्य सामग्री के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने 10 डायलिसिस यूनिट, डीप एक्स रे मशीन, ऑर्थोपेडीक विभाग में स्पाइन सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस बैठक से पूर्व उपायुक्त ने झमाडा क्षेत्र में पीट वाटर का शुद्धीकरण कर पेयजल आपूर्ति व वंचित क्षेत्रों में उसका वितरण नेटवर्क तथा अन्य चयनित जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
इसमें झमाडा के कार्यपालक अभियंता श्री पंकज कुमार झा ने बताया कि पूर्व में विभाग की 7 पीट वाटर के पास 7 शुद्धिकरण प्लांट बनाने की योजना थी। परंतु भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण योजना की डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। यदि बीसीसीएल जमीन उपलब्ध कराएगा तब अतिरिक्त वाटर सप्लाई के लिए पीट वाटर के पास शुद्धिकरण प्लांट बना सकते हैं।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएलएनएमसीएच के अधीक्षक, झमाडा के कार्यपालक अभियंता श्री पंकज कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीता सिंह सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ड्राइवर बंधु अफवाहों पर ध्यान न दें, हम आपके साथ हैं: चैंबर

admin

धनबाद : बिना चालान बालू का परिवहन करते टाटा 407 जब्त

admin

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment