कथारा (ख़बर आजतक) : उर्मिला सर्विस स्टेशन, कथारा में 26 जनवरी को इंडियन ऑयल की “फेस्टिवल स्कीम” के अंतर्गत पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवंबर-दिसंबर माह में चले अभियान के तहत विजेता ग्राहकों को जीती गई राशि के बदले मुफ्त तेल प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर श्री त्रितेश कुमार एवं पंप संचालक सह भाजपा नेता श्री मनीष पांडे ने विजेता ग्राहकों को सम्मानित किया और आकर्षक उपहार भेंट किए, जिससे ग्राहकों में उत्साह देखा गया।
श्री पांडे ने कहा कि इंडियन ऑयल समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाता है, जिससे ग्राहकों के साथ जुड़ाव बना रहता है। विजेताओं में विकी कुमार (₹5000), राकेश (₹1000) तथा आशीष, कृष्णा कुमार, हीरालाल यादव, साहिल रब, अशोक गुप्ता व हरिकीसन (₹500) शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पंप 24 घंटे खुला रहता है और गुणवत्ता-परिमाण की पूर्ण गारंटी देता है। समारोह में बड़ी संख्या में ग्राहक व कर्मचारी उपस्थित थे।
