झारखण्ड राँची

ऊर्जा और उमंग से सजा प्राइमरी विंग, सरला बिरला पब्लिक स्कूल में मिनी स्पोर्ट्स डे – फनाथॉन 2025


रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए मिनी स्पोर्ट्स डे – फनाथॉन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर उत्साह, आनंद और खेल भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक सुदृढ़ता, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, इसके बाद गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024–25 की विद्यालय पत्रिका ‘सहस्रांशु’ का विमोचन भी किया गया। कक्षा-वार आयोजित स्पून रेस, बैलेंस रेस, क्रॉसवर्ड रेस, कोन विद रिले रेस और सैक रेस में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्या मनीषा शर्मा ने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। पुरस्कार वितरण, डांस ड्रिल और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related posts

मोदी परिवार के हुए लोबिन, बोले – “अब झामुमो गुरुजी का नही, दलाल बिचौलिए का हो गया”

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह के त्वरित पहल से आमूरामू गांव में जल संकट का समाधान

admin

राँची को मिली 558 करोड़ की सौगात, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को

admin

Leave a Comment