रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), बिरसा मुंडा विमानपत्तन, राँची के कार्मिकों द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सभी कार्मिकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विमानपत्तन प्रबंधन और कर्मचारियों ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करने का प्रयास किया गया।
विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार ने इस पहल के लिए सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण न केवल विमानन सेवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
