झारखण्ड बिहार

एक्शन में बक्सर एसपी शुभम आर्य, कहा नहीं छोडेंगे किसी भी अपराधी को….

बक्सर:- बिहार के बक्सर जिला में बढ़ रहे अपराध को लेकर बक्सर पुलिस कुछ ज्यादा एक्टिव हो गई है. बक्सर एसपी लगातार एक्शन के मूड में है और अपराधियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है ! अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस लगातार प्रयासरत है. वहीं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर तीन दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया ! जिसमें फरार वारंटियों के साथ इश्तेहार चिपकाने के साथ साथ कोर्ट के निर्देशानुसार फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई !

वहीं स्पेशल ड्राइव में एक हजार से भी ज्यादा वारंटियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया ! सौ आरोपियों को जेल भेजा गया ; जिसमें वारंट, इस्तेहार व कुर्की में लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया !बक्सर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि पकड़े गए वारंटियों में 125 जमानती वारंटी और 187 गैर जमानती वारंटी शामिल थे ! वहीं, विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं ! वहीं जिले में कुल वारंट/इश्तेहार/कुर्की का निष्पादन/तामिला 352 मामलों का किया गया ! साथ ही, 08 वारंटियों की संपत्ति की कुर्की जब्ती भी की गई !

Related posts

धनबाद के 52 वें उपायुक्त के रूप में श्री वरुण रंजन ने किया पदभार ग्रहण

admin

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

प्रवासी मजदूर का शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके कारण गांव का माहौल हुआ गमगीन

admin

Leave a Comment