राँची(खबरआजतक): ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) के लिए नामांकन 5 अगस्त तक कर सकते है। यह पूर्णकालिक गैर-आवासीय कार्यक्रम 3 साल के डॉक्टरेट स्तर का प्रबंधन अनुसंधान कार्यक्रम है।एफपीएम कार्यक्रम की परिकल्पना अनुसंधान के क्षेत्र में मौजूदा ज्ञान आधार को बेहतर बनाने और इसे कई लोगों तक पहुँचाने के लिए की गई है।
एक्सआईएसएस मानव संसाधन प्रबंधन, ग्रामीण प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और वित्तीय प्रबंधन में एफपीएम के विकल्प दे रहा है। उम्मीदवारों के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है और सीटों की कुल संख्या 10 है।आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और एक्सआईएसएस के प्रवेश पोर्टल पर ₹2500/‐ (सभी करों सहित) सभी दस्तावेजों के साथ पूरा आवेदन पत्र शनिवार को या उससे पहले ऑनलाइन अपलोड कर दें। ज़ेवियर एंट्रेंस टेस्ट, 14 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://xiss.ac.in/fpm-fellow-program-in-management