झारखण्ड राँची शिक्षा

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एक्सआईएसएस, राँची ने एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस, जेसीआई राँची और रोटारैक्ट क्लब आरसीएसआर के साथ मिलकर शनिवार को संस्थान परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान संस्थान के फैकल्टी, स्टाफ, छात्रों, और रक्तदाताओं द्वारा कुल 94 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस शिविर की शुरुआत संस्थान निदेशक, डॉ जोसेफ मारियानुस कुजूर एसजे द्वारा एक प्रार्थना के साथ हुई, जिसमें उन्होंने सभी से इस नेक काम में शामिल होने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। झारखण्ड सरकार के समाज कल्याण विभाग, निदेशक शशि प्रकाश झा ने शिविर का शुभारंभ किया। शशि प्रकाश झा ने आक्सिस, जेसीआई राँची और आरसीएसआर के इस नेक पहल की बहुत सराहना की और कहा कि “रक्तदान मानवता के लिए सर्वोत्तम सेवा है और यह देखकर खुशी हो रही है कि छात्र और अन्य लोग इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। राज्य और राष्ट्र की सेवा के लिए भविष्य के शिविरों में विभाग भी सभी के साथ जुड़ने में गर्व महसूस करेगा।“

इस शिविर में सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे के साथ फादर क्लैबर मिंज, वित्त अधिकारी, डॉ अमर ई. तिग्गा सहित अन्य शामिल हुए।

आक्सिस के प्रतिनिधि अपने राँची चैप्टर के माध्यम से हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रहे हैं और उन्होंने शिविर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। आक्सिस के सचिव आलोक गुप्ता, उपाध्यक्ष जसबीर सिंह खुराना और संयुक्त सचिव हिमालय सहित अन्य की टीम ने कई छात्रों को रक्तदाता बनने के लिए प्रेरित किया।

जेसीआई राँची अध्यक्ष विक्रम चौधरी, मयंक अग्रवाल, सचिव रोहित दयानी, निदेशक रक्त और परियोजना समन्वयक अंकित मोदी, अग्निश मित्रा, सृजन हेतमसरिया और सुगम सरावगी ने अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रक्तदाताओं के साथ समन्वय किया।

रक्तदान शिविर का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें सभी के सामूहिक प्रयासों को सराहा गया। यह पहल एक्सआईएसएस की समाज सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो की शिवांगी राज वर्मा क्लेट में सफल

admin

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया पोंडा में पंचायत भवन का शिलान्यास

admin

एक्सआईपीटी में न्याय एवं सुलह पर जागरुकता अभियान आयोजित #नितीशमिश्र

admin

Leave a Comment