झारखण्ड राँची

एक्सआईपीटी में न्याय एवं सुलह पर जागरुकता अभियान आयोजित #नितीशमिश्र

राँची(खबरआजतक): जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी (एक्सआईपीटी), नामकुम में न्याय एवं सुलह पर एक जागरुकता अभियान का आयोजन किया गयाI इस मौके पर संस्थान के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर फादर स्वर्ण तिग्गा ने विस्तारपूर्वक न्याय एवं सुलह पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि न्याय एवं सुलह व्यक्तिगत स्तर, सामुदायिक स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे समाज पर प्रभावी हो सकता है।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण एवं चित्रकला का प्रदर्शन किय और इस विषय से सम्बंधित पोस्टर्स बनाये और जागरूकता फैलाईI इस संस्थान के को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे एवं प्रभारी प्रिंसिपल राज कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी फैकल्टी एवं छात्रों ने सजीवता से भाग लिया।

Related posts

सरला बिरला में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

लोहरदगा जिले के पदाधिकारियों संग सुदेश ने की बैठक, संयोजक मंडली का हुआ गठन

admin

बोकारो : ग्रंथ सृजन संस्थान की आनलाईन गोष्ठी में बही काव्य रसधारा

admin

Leave a Comment