झारखण्ड राँची

एक्सआईपीटी में न्याय एवं सुलह पर जागरुकता अभियान आयोजित #नितीशमिश्र

राँची(खबरआजतक): जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी (एक्सआईपीटी), नामकुम में न्याय एवं सुलह पर एक जागरुकता अभियान का आयोजन किया गयाI इस मौके पर संस्थान के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर फादर स्वर्ण तिग्गा ने विस्तारपूर्वक न्याय एवं सुलह पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि न्याय एवं सुलह व्यक्तिगत स्तर, सामुदायिक स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे समाज पर प्रभावी हो सकता है।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण एवं चित्रकला का प्रदर्शन किय और इस विषय से सम्बंधित पोस्टर्स बनाये और जागरूकता फैलाईI इस संस्थान के को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे एवं प्रभारी प्रिंसिपल राज कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी फैकल्टी एवं छात्रों ने सजीवता से भाग लिया।

Related posts

“आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम में आदित्य विक्रम ने किया गोसाई टोली का भ्रमण, जनसमस्याओं से हुए अवगत

admin

अमेरिका से पदक जीतकर लौटीं राँची की बेटी सुजाता भगत, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

admin

विजयादशमी उत्सव में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण

admin

Leave a Comment