रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची : श्री हनुमान सेवा संस्थान के सानिध्य में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर “एक शाम युवाओं के नाम” कार्यक्रम का आयोजन द कार्निवाल, डीबडीह (डीपीएस स्कूल के सामने) में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन हेतु संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लोक भवन में माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया।
संस्थान के अध्यक्ष व राष्ट्रीय संयोजक राकेश भास्कर ने बताया कि इस अवसर पर जीवन प्रबंधन समूह के संस्थापक पंडित विजय शंकर मेहता सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक युवाओं को संबोधित करेंगे तथा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी कराएंगे। यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और इसका प्रसारण देश-विदेश के प्रमुख चैनलों द्वारा किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान संरक्षक धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, कोषाध्यक्ष अजय सिंह एवं सह-कोषाध्यक्ष आलोक कुमार उपस्थित रहे।
