आसनसोल (सरबजीत सिंह):- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार आनंद ने साइबर थाना आसनसोल में प्रेस वार्ता कर बताया कि डिजिटल साइबर ठगी में कोलकाता से छः और दिल्ली से तीन आरोपियों के हिरासत में लिया गया ! जिनके द्वारा आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र निवासी चंचल कुमार बंदोपाध्याय से एक करोड़ तीन लाख रुपए की ठगी की गई ! डीसी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि यह एडीपीसी की सबसे बड़ी उपलब्धि है वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले के उद्भेदन में एडीसी (डीडी) शहीदुल, एसीपी साइबर विश्वजीत के साथ साथ सुजीत मुखर्जी और आईओ के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ! उन्होंने बताया कि इन सरगना के तार चीन, नेपाल ,दुबई और विभिन्न देशों से जुड़े हुए हैं यह गिरोह एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का गिरोह है साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि इनसे जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा सके !