Uncategorized

एडुएथिक से इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को होगा फायदा : नीना नारायण

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : एडुएथिक एजुकेशनल कंसल्टेंसी का झारखण्ड का पहला ब्रांच का शुभारंभ सिटी सेंटर के जीएफ-2 प्लॉट में बतौर मुख्य अतिथि नीना नारायण के कर कमलों से हुआ।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने संस्था को बधाई देते हुए सफलता की शुभकामना व्यक्त की।
चित्रगुप्त महापरिवार के मुख्य संरक्षक जयशंकर जयपुरियार ने संस्था की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की।
बतौर विशिष्ट अतिथि चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला के अध्यक्ष ने कहा कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगी।
कंपनी के को फाउंडर दिव्य प्रकाश ने कहा कि हमारी संस्था देशभर में पिछले १६ वर्षों से इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, पैरामेडिकल, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पारदर्शिता के साथ बच्चों का मार्गदर्शन कर रही है।
एडुएथिक के ब्रांच हेड भैया प्रीतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि झारखंड का पहला ब्रांच का शुभारंभ बोकारो के हृदयास्थल सिटी सेंटर में आज हुआ जिसका, सीधा लाभ यहां के बच्चों एवं अभिभावकों को प्राप्त होगा।
बच्चों को करियर काउंसलिंग के लिए बोकारो में अब भटकना नहीं पड़ेगा।
अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन ऋचा प्रीतम ने किया।
इस अवसर पर चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला के मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा,कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, सचिव जीवन कुमार, विराज श्रीवास्तव, सुदीप सिन्हा, सुधीर कुमार अम्बस्ट, शोभा रानीलाल,संजय वर्मा, नीता सिन्हा, नीरू राज, कमला झा, लाल बहादुर शास्त्री समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा, डॉक्टर रंजना श्रीवास्तव, भाजपा के जिला महामंत्री संजय त्यागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकुल ओझा, नगर के अध्यक्ष अनिल सिंह, महासचिव गोलू, उपाध्यक्ष मंजीत, विधायक प्रतिनिधि माथुर मंडल, एमिनेनेस के डायरेक्टर अभिजीत सिन्हा, सुदीप्त फिजिक्स के डायरेक्टर सुदीप्त मिश्रा, एवं सजसेवी नागमणि, सुभाष लाल आदि ने संस्था के खुलने पर शुभकामना व्यक्त किया।

Related posts

गोविंदपुर के बलियापुर रोड में सरकारी शराब दुकान में हुआ हंगामा.अतिरिक्त पैसा लेने का लगाया आरोप

admin

राहुल गाँधी का बोकारो आगमन आज, तैयारीयाँ पुरी बोकारो के इस होटल मे कार्यकर्ताओं संग करेंगे लंच

admin

चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का ही परिणाम है रामगढ़ विधानसभा में यूपीए की हार : नायक

admin

Leave a Comment