झारखण्ड राँची

एन•आई•पी•एम राँची चैप्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न, हर्ष नाथ मिश्र चुने गए अध्यक्ष

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में एन•आई•पी•एम राँची चैप्टर की वार्षिक आम सभा का आयोजन गुरूवार को हुआ। इस आमसभा में कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत एवं आम राय बनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम चैप्टर का चुनाव प्रस्तावित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र को राँची चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही शाहिद जमाल और संजय को उपाध्यक्ष, रेखा पाण्डेय को सचिव, हिमालय को कोषाध्यक्ष एवं रोशनी को सह सचिव चुना गया।

इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही राँची चैप्टर द्वारा ईस्ट जोन का रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा जिसमें अपने अपने कार्यक्षेत्र के दिग्गज ज्ञान बाँटेंगे। इस अवसर पर हर्ष नाथ मिश्र, अध्यक्ष, एनआईपीएम, राँची चैप्टर/ निदेशक कार्मिक, सीसीएल ने इस चैप्टर को जीवंत बनाने की ओर प्रत्येक माह एक वार्ता आयोजित करने का लक्ष्य रखा जिसमें ख्याति प्राप्त स्पीकर द्वारा संबोधन, सदस्य द्वारा paper प्रेजेंटेशन, students chapter खोलने, नए सदस्यों के लिए induction program आयोजित करने इत्यादि पर जोर दिया। इस प्रकार उन्होंने चैप्टर को नई ऊँचाई पर पहुँचाने की जिम्मेदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

इस बैठक में कई वरीय सदस्य भी मौजूद थे जिसमें मुख्यतः पूर्व निदेशक कार्मिक यू के चौबे, पूर्व निदेशक कार्मिक जी•डी गुलाब मौजूद थे।

इस कार्यक्रम का संचालन सीसीएल के मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय द्वारा किया गया।

Related posts

वाइल्ड वादी वाटर पार्क के मालिक शैलेंद्र जयसवाल पर हुए हमले से बिफरा वैश्य समाज

admin

बोकारो : मैट्रिक-इंटर परीक्षा का डीसी-डीडीसी ने लिया जायजा…

admin

यज्ञ से संपूर्ण वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है: सरस्वती जी महाराज

admin

Leave a Comment