कसमार झारखण्ड बोकारो शिक्षा

एनएमएमएस परीक्षा में कसमार के बच्चों ने लहराया परचम, पियूष नायक प्रथम स्थान पर रहे

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) में शानदार सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में चयनित बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी, जिससे वे कुल ₹48,000 की सहायता राशि से पढ़ाई कर सकेंगे।

शुक्रवार को एक सादे समारोह में शिक्षक अब्दुल कादिर जिलानी ने अपने मार्गदर्शन में पढ़ाई कर परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और अधिक मेहनत के लिए प्रेरित किया।

इस परीक्षा में एमएस खैराचातर के छात्र पियूष नायक (पुत्र: गौरीशंकर नायक) ने पहला रैंक प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं, यूएमएस जामकुदर के छात्र हम्द रजा (पुत्र: खुर्शीद आलम) ने तीसरा, छात्रा सोनी कुमारी (पुत्री: आनंद मोहन नायक) ने चौथा, यूएचएस टांगटोना के सूरज कुमार महतो (पुत्र: रूपलाल महतो) और यूएचएस बगदा की छात्रा चाहत प्रवीण (पुत्री: बहाउद्दीन अंसारी) ने 21वां रैंक प्राप्त किया।

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक अब्दुल जिलानी को दिया, जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन कर उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। जिलानी ने बताया कि अब वे मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी भी करवा रहे हैं और 20 जुलाई को 25 गरीब छात्रों को लेकर परीक्षा दिलाने बोकारो जाएंगे।

उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ग्रामीण छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं से लाभान्वित होकर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों।

Related posts

झारखंड की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर

admin

बोकारो में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया कारगिल विजय दिवस

admin

अमित शाह ने जारी किया झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र

admin

Leave a Comment