खेल झारखण्ड बोकारो

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : एनएससी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के तहत चलने वाले” एनएससी सुकून” “बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र” में सोमवार को एक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन संध्याकालीन सत्र में किया गया जहां पर बुजुर्ग लोगों ने जमकर पूरे उत्साह के साथ कैरम खेलने का और देखने का आनंद प्राप्त किया lउल्लेखनीय है कि यह संस्था प्रतिदिन शाम को दो घंटे बुजुर्गों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए छोटी-मोटी गतिविधियां जैसे कैरम, चेस लूडो खेल और हंसी कुछ व्यायाम करवाती है l

आज प्रसिद्ध समाज सेविका ज्योतिर्मय डे राणा के जन्मदिवस के उपलक्ष में यह प्रतियोगिता रखी गई l कल दिनांक 14 अप्रैल को इसका क्वार्टर फाइनल मैच रखा गया था और सेमीफाइनल और फाइनल मैच दिनांक 15 तारीख के लिए निर्धारित किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक श्री जैदीप सरकार उपस्थित रहे, रेड क्रॉस के राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी श्री एस पी वर्मा, प्रमुख समाज सेवी श्री गोपाल मुरारकाजी ने भी अपने समय का सहयोग दिया l

विज्ञापन के लिए संपर्क करें

संस्था की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि हम इस तरह के आयोजन से बुजुर्गों की जिंदगी में नए उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं और मैच देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे इनका बचपन का दिन वापस आ गया है इस अवसर पर प्रथम श्री आर एन शर्मा द्वितीय श्री एस पी सिंह , और तृतीय श्री ए पी शर्मा और श्री विनय पाठक सभी खिलाड़ियों को शील्ड से सम्मानित किया गया भाग लेने वालों में मुख्य रूप से एन के सिन्हा, श्याम जैन, कैलाश जैसवाल, परेश, ए के सिन्हा, नरेंद्र शर्मा, एस बी सिंह रहे। सभी भागीदार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गया। संस्था के अनंत सर ने बताया कि यह प्रतियोगिता इतने उत्साह के साथ खेली जाएगी इसका तो अंदाजा भी नहीं था। लेकिन इनका उत्साह हमें भविष्य में इस तरह के प्रोग्राम को संपादित करने का प्रेरणा दे रहा है l इस अवसर पर ज्योतिर्मय दे ने कहा कि यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लगता है और मैडम और सर की जो भावनाएं और देखरेख करने की जो सोच है वह काफी अच्छा लगता है। यहां पर आकर मैं कितने उम्र की हूं या भूल ही जाती हूं बचपन लौट आता है इस अवसर पर एनएससी वेलफेयर संस्थान के सभी सदस्य संस्था के सम्मानित सदस्य और इससे जुड़े हुए प्रतिभागी विद्यार्थी और समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर सोनिया संजू सिन्हा,प्रियंका, विभा, मोनू, सोनू, सपन, आयुष, आकाश, नीतू, विद्या सहित कई लोग उपस्थित रहे सब ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। अंत में एन एस सी सुकून के संचालक श्री पी एन लाल ने सबका धन्यावाद दिया और इस तरह की प्रतियोगिता कराने का वादा किया l

Related posts

रोटरी क्लब चास द्वारा सावन महोत्सव “सावन की फुहार” का आयोजन, अर्चना सिंह बनी सावन क्वीन

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने जीता बेस्ट क्लब एवं बेस्ट लेडी प्रेसिडेंट का अवार्ड

admin

जेवीएम मात्र स्कूल नहीं, यह राँची की परंपरा, विरासत और गर्व है: समरजीत जाना

admin

Leave a Comment