झारखण्ड बोकारो

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन में पितृ दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया…

बोकारो (ख़बर आजतक) : एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन स्थल में रविवार को पितृ दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए निर्धारित समय में बुजुर्गों का एक समूह उपस्थित होता है और खेलकूद भजन वक्तव्य योग और शारीरिक व्यायाम करके अपना बेशकीमती समय खुशी खुशी व्यतीत करते हैं। इस अवसर पर मनोरंजन केंद्र के सभी लोगों ने उल्लास पूर्वक मनोरंजन कार्यक्रम का आनंद लिया समाजसेवी ज्योतिर्मय डे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही और संस्था के संचालक पी एन लाल की अध्यक्षता में पूरे कार्यक्रम को संपादित किया गया। उपस्थित लोग चंद घंटे दैनंदिन परेशानियों से मुक्त होकर बिताये और स्वच्छंद रूप से अपने महत्वपूर्ण विचार अपने अगली पीढ़ी के बीच में रखें lसंस्था की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की संस्था की बुनियाद रखने के पीछे हमारा यही मकसद है कि हम अपने वयोवृद्ध पीढ़ी से कुछ सीख लें और उनके रूबरू होकर उन्हें खुश रखने का प्रयास करें और इसी प्रयास के तहत छोटे-मोटे प्रोग्राम हम लोग यहां करते रहते हैं जिससे कि हम अपनी तरफ से इस पीढ़ी को थोड़ी सी खुशियां दे सकें l अनंत कुमार सिन्हा सर ने बताया कि हमें अपनी जिंदगी में पिता की क्या अहमियत है इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि पिता है तो हम हैं फिर भी ऐसे दिनों को मना कर हम अपने आभार प्रकट करने का एक अवसर मात्र खोजते हैं इस अवसर पर श्याम जैन, एस बी सिंह ने कहा कि इस बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में आकर ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपार खुशियां मिल रही हैं और हम सभी और बुजुर्गों को यहां लाकर उन्हें भी खुश रहने का अवसर प्रदान करेंगे संस्था के इन तमाम छोटे-मोटे कार्यों की प्रशंसा सभी वृद्ध जनों ने ताली बजाकर की इस अवसर पर
कैलाश , रमेश, नरेंद्र, यू एन पाठक, मंजू पाठक, बैजू व संजू सिन्हा उपस्थिति रही l

Related posts

नेहरू युवा केंद्र, राँची व एल्युमनी एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज ने किया पौधरोपण

admin

एक समृद्ध समाज निर्माण के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए : डीडीसी

admin

अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार

admin

Leave a Comment