खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम स्कूल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित

बोकारो (ख़बर आजतक): भारत सरकार द्वारा आयोजित छठवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स तमिलनाडु में एमजीएम स्कूल बोकारो के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ हुआ था इनमें से तीन खिलाड़ियों के पदक जीतने तथा बाकी सभी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहने पर खिलाड़ियों के सम्मान में स्कूल के प्रार्थना सभा में स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गीस द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में
गतका खेल से
बालक वर्ग में जसमीत कुमार,वेदांत भारद्वाज एवं प्रियांशु राज सिंह (तीनों पदक विजेता खिलाड़ी)
बालिका वर्ग में साक्षी श्रीवास्तव,जेबा नाज एवं तृप्ति झा
जूडो खेल से

join our whatsapp Channel 👇👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029Va9WVlRGJP8Fa6dHJ31S


जयंत कुमार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उनके बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया खिलाड़ियों के प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह सातों स्कूल के काफी अनुभवी खिलाड़ी है इनमें से कुछ खिलाड़ी पहले भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग ले चुके हैं एमजीएम स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गीस तथा
स्कूल के प्रबंधन के सदस्यों ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी वहीं दूसरी तरफ स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती रेखा बनर्जी के साथ-साथ खेल शिक्षकों में श्री ओमप्रकाश तिवारी,राजेश्वर सिंह,मीनाक्षी कुमारी एवं वंदना कुमारी मौजूद रहकर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

admin

11 अप्रैल को निकाली जाएगी सरहूल शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हेतू की गई माँग

admin

गोमिया : श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, एक की मौत, 27 की हालत गंभीर

admin

Leave a Comment