डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के नोवी में पढ़ने वाले छात्र राजवीर सिंह ने सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता पटना में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी जगह सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए बनाई और अपने बेहतर प्रदर्शन के अनुसार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया ज्ञात हो राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 22 से 26 नवंबर तक मॉडर्न स्कूल नोएडा यूपी में सीबीएसई द्वारा कराया गया खिलाड़ी छात्र के इस शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य ने राजवीर सिंह को स्कूल प्रार्थना सभा में सम्मानित करते हुए बधाई दी और उसे और कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया तथा इस मौके पर स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती राखी बनर्जी के साथ-साथ हेडमिस्ट्रेस एनसी वर्गिस तथा खेल शिक्षकों में श्री ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह एवं वंदना कुमारी ने अपनी शुभकामनाएं खिलाड़ी छात्र को दी.