बोकारो : चौथा युवा संसदीय सत्र का आयोजन एम जी एम विद्यालय सेक्टर चार में किया गया l इस अवसर पर अतिथि के रूप में फादर डॉ. जोशी वर्गीस प्राचार्य एम जी एम स्कूल उपस्थित थे l संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाले इस कार्य सत्र का उद्देश्य विद्यालय के युवाओं में संसदीय प्रणाली को बेहतर ढंग से जानने तथा उसके कार्य करने की प्रक्रिया से अवगत होना होता है l अतिथि एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत उपप्राचार्या राखी बनर्जी ने किया ने कियाl अतिथि प्राचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संसदीय कार्य गतिविधि में भाग लेकर के बच्चे देश के संसदीय कार्य प्रणाली से अवगत होते हैं तथा इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपनी रुचि को और मजबूत बनाते हैं l संसद सत्र की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर का चुनाव तथा साथ ही संसदीय मंत्रियों के शपथ से की गई l प्रोटेम स्पीकर की भूमिका में कक्षा ग्यारहवीं की अथर्व झा ने नवनिर्वाचित सांसदों को सदस्यता की शपथ दिलवाई l कक्षा 12वीं की रायमा मंडल ने प्रधानमंत्री के पद की भूमिका निभाई l वहीं विपक्ष के नेता के रूप में कक्षा दसवीं की सक्षम झा थे l केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री की भूमिका में अंशिका सिंघानिया थी l
वहीं लोकसभा के उपाध्यक्ष की भूमिका अध्ययन कुमार सिंह कक्षा 11वीं ने निभाईl
सत्र के प्रश्न काल के दौरान सांसद रोणित तिर्की ने वित्तीय मामलों को उठाया जिसका जवाब वित्त मंत्री की भूमिका में काजल ओझा दियाl वही सांसद अयान अजहर ने रेलवे के रख रखाव का मुद्दा उठाया जिसका जवाब मीरीनाल विनायक झा ने रेल मंत्री की भूमिका में दिया l सत्र के अंत में स्पीकर ने उपस्थिति एवं चर्चा में भाग लेने के लिए सभी युवा संसद सदस्यों को की सराहना l इस संसदीय सत्र को पूरा करने में विद्यालय के नव, दसवीं , 11वीं ,12वीं के लगभग 75 बच्चों ने सराहनीय भूमिका निभाईl इस अवसर पर विद्यालय
शैक्षिक निर्देशक जॉर्ज जोसेफ , हेडमिस्ट्रेश सपना जोशी , सामाजिक विज्ञान के शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थेl