झारखण्ड हज़ारीबाग

एलआईसी का ऐतिहासिक दिवस : हजारीबाग मंडल में अभिकर्ता सम्मान समारोह

हजारीबाग (ख़बर आजतक) : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) स्थापना दिवस एवं बीमा सप्ताह के उपलक्ष्य में सोमवार को हजारीबाग मंडल और इसके सभी उपग्रह कार्यालयों में “ऐतिहासिक दिवस” सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। यह आयोजन 20 जनवरी 2025 को “Mad Million Day” पर बनाए गए विश्व रिकॉर्ड की स्मृति में हुआ, जब एलआईसी इंडिया ने एक ही दिन में 5,88,107 पॉलिसियों की बिक्री कर लगभग 1200 करोड़ रुपये प्रीमियम अर्जित किया था।

इस अद्वितीय उपलब्धि में अभिकर्ताओं की अहम भूमिका को मान्यता देते हुए मंडल के 3862 अभिकर्ताओं को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट सहभागिता प्रमाण पत्र’ प्रदान किया गया। बोकारो शाखा-1 विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जहाँ 154 अभिकर्ताओं को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजकिशोर तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में अभिकर्ताओं ने उत्साह के साथ भरोसेमंद बीमा सेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही ज़ोनल मैनेजर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य ट्रॉफी की घोषणा भी की गई, जो 15 सितंबर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।

Related posts

बोकारो : राज्यपाल के आगमन से पूर्व डीसी-एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

admin

“व्यापारियों के लिए आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अपर बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए आदित्य विक्रम जयसवाल, बोले ‐ “जल्द व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूँगा”

admin

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

Leave a Comment