झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

एलआईसी मैदान में स्वदेशी और खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन, देशभर के शिल्पी पहुंचे

मोदी सरकार में बढ़ा स्वदेशी उत्पादों का महत्व : बिरंची नारायण

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 4 के एलआईसी मैदान में बुधवार को स्वदेशी और खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने गया। उद्घाटन समारोह में देशभर के शिल्पियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए।

पत्रकारों से बातचीत में श्री नारायण ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लोकल और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलने से लोगों में उनका इस्तेमाल बढ़ा है। उन्होंने बताया कि देशवासियों में स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की जागरूकता बढ़ी है, जिससे स्थानीय उद्योग और कारीगरों को नई उम्मीदें मिली हैं।

श्री नारायण ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद खरीदारी सरल और किफायती हुई है, जिससे ग्राहक स्वदेशी उत्पादों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कपड़े, जूते, ज्वैलरी और हस्तशिल्प की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है, और इसका लाभ छोटे व मध्यम उद्यमियों को मिल रहा है।

पूर्व विधायक ने जोर देते हुए कहा कि सरकार का प्रयास केवल उत्पादन बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि कारीगरों और छोटे व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाना भी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और आने वाले समय में इसका महत्व और बढ़ेगा।

Related posts

राज्य में पुलिस व्यवस्था इतनी लचर कि एससी ‐ एसटी एक्ट पर कार्रवाई होना तो दूर मुकदमा नहीं किया जाता दर्ज: संजय रविरदास

admin

डीएवी-6 में अग्निशमन विभाग ने बच्चों को सिखाए आग पर काबू पाने के तरीके

admin

मणिपुर की आदिवासी महिला के साथ हुई अमानवीय घटना, देश हुआ शर्मशार: गुंजन

admin

Leave a Comment