
बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर-4 स्थित एलआईसी मैदान में आयोजित स्वदेशी खादी महोत्सव अपने अंतिम दो दिनों में प्रवेश कर चुका है, जिससे खरीददारों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनी संचालक समिति ने जानकारी दी कि खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है, जो शहरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

महोत्सव की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित है, जो रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। इस अवधि में खादी और कश्मीरी साड़ियों, शॉल, कुर्ता-पायजामा, बेडशीट, कालीन और हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुओं पर भारी छूट दी जा रही है। शहरवासियों को स्थानीय उत्पादों को अपनाने और स्वदेशी वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पिछले तीन दिनों से प्रदर्शनी में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। विशेष रूप से महिलाएँ और युवा वर्ग बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं। प्रदर्शनी संचालक ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों ने अपने उत्पादों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और कला का सुंदर प्रदर्शन किया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और भारतीय खादी परंपरा को प्रोत्साहित करें। महोत्सव का समापन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।
