बोकारो (ख़बर आजतक) : एलआईसी मैदान, सेक्टर-4 में स्वदेशी खादी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य रूप से किया गया। यह एक महीने तक चलने वाला प्रदर्शनी एवं बिक्री मेला है, जिसमें भारत के 24 राज्यों के बुनकर अपनी हस्तनिर्मित वस्तुएं, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं।
इस मेले में एक लाख से अधिक वैराइटी उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ियां,
भागलपुर की सिल्क साड़ियां,
छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ियां,
वाराणसी की वैवाहिक एवं दुल्हन स्पेशल साड़ियां, कोलकाता की साड़ियां एवं जूट बैग,लखनऊ का चिकन वर्क सूट एवं ड्रेस, मटेरियल,राजस्थान की पोल्की ज्वेलरी,गुजरात का मुखवास,
सहारनपुर का फर्नीचर,भदोही का कारपेट,कर्नाटक के चिन्नमपटना टॉयज.मेले के संचालक श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 22 फरवरी से 24 मार्च 2025 तक एलआईसी मैदान, सेक्टर-4, बोकारो में सुचारू रूप से चलेगी।