झारखण्ड राँची राजनीति

राँची को मिली 558 करोड़ की सौगात, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची के रातू रोड स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रेस वार्ता में इसे राँचीवासियों के लिए 558 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात बताया। उन्होंने नागरिकों से इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की।

रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए बिजली पर 5% सरचार्ज के प्रस्ताव को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि वसूली के बजाय नागरिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी नगर निगम की कार्यशैली की आलोचना की और गडकरी के प्रयासों की सराहना की।

लोकार्पण कार्यक्रम 03 जुलाई को सुबह 11 बजे ओटीसी ग्राउंड में होगा।

Related posts

मेगा ट्रेड फेयर : नेशनल और इंटरनेशनल हैंगर में दिख रही लोगों की भीड़

admin

लायंस क्लब ऑफ राँची ने देवालय मन्दिर परिसर में किया वृक्षारोपण

admin

उपायुक्त से मुलाक़ात कर राजेन्द्र महतो स्मृति भवन में पुस्तकालय खोलने की मांग

admin

Leave a Comment