झारखण्ड राँची शिक्षा

एसबीयू की टीम ऐरावत को इनोवेट-ए-थॉन 3.0 में दूसरा स्थान

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक): एसबीयू की टीम ऐरावत ने बीआईटी मेसरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इनोवेट-ए-थॉन 3.0 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के चार हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक पीपीटी राउंड में प्रथम स्थान हासिल कर टीम अगले दौर में पहुँची। इसके बाद 36 घंटे तक चले हैकाथॉन फाइनल में चार मेंटरों के मार्गदर्शन से टीम ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।

टीम में लीडर आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार और कुनाल शाहदेव (एमसीए तृतीय सेमेस्टर) शामिल थे। उन्होंने वेब-3 आधारित हेल्थ क्राइसिस समाधान पेश किया, जिससे जूरी प्रभावित हुई। टीम को पुरस्कारस्वरूप 1 टीबी एसएसडी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित एवं विशेष अतिथि स्टीवर मौजूद थे।

Related posts

संत ज़ेवियर्स में मज़दूर दिवस का आयोजन

admin

गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छतरपुर में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

admin

JLKM बोकारो जिला कमेटी का हुआ वनभोज सह नव वर्ष मिलन समारोह

admin

Leave a Comment