झारखण्ड राँची

एसबीयू में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक): एसबीयू में पीएचडी के विद्यार्थियों (सत्र-2024-25) के लिए शुक्रवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विवि के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को शोध कार्य के दौरान ईमानदारी और पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने एसबीयू के विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हुए एमओयू का जिक्र करते हुए पीएचडी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक आदान प्रदान से होनेवाले महत्वपूर्ण लाभ की चर्चा की।

वहीं कुलपति (प्रभार) एस.बी. डांडीन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्वालिटी रिसर्च पर जोर दिया।

इस अवसर पर डीन डॉ. अरबिंद भंडारी, डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक अस्थाना और डीन डॉ. पंकज कुमार गोस्वामी ने रिसर्च से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों, इससे जुड़े नैतिक आयामों और इसमें सॉफ्टवेयर की भूमिका पर अपना विचार प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गगनदीप चड्ढा ने किया। वहीं स्वागत भाषण एसोसिएट डीन डॉ. अभिषेक चौहान और समापन भाषण पीएचडी सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अतुल कुमार कर्ण ने दिया।

इस अवसर पर कुलसचिव वीके सिंह समेत विवि के अन्यान्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related posts

पेटरवार : भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत चार की स्थिति गंभीर

admin

विद्यार्थी परिषद का आंदोलन को मिली सफलता, कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू।

admin

झारखण्ड सरकार एवं एनडीडीबी के बीच एमओयू

admin

Leave a Comment