झारखण्ड राँची

एसबीयू में टीसीएस-बीपीएस हायरिंग 2026 हेतु प्री प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन

नितीश मिश्रा

राँची : एसबीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा टीसीएस-बीपीएस हायरिंग 2026 के लिए प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीबीए, बीकॉम, बीए अंग्रेजी, बीए इकोनॉमिक्स और बीबीए एसबीपीएम-2026 के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के डीन हरिबाबू शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अग्रणी आईटी कंपनी टीसीएस अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट करियर अवसरों के साथ कई सुविधाएं प्रदान करती है।

उन्होंने विद्यार्थियों से इस वर्कशॉप का पूरा लाभ उठाने और चयन प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की। टीसीएस अधिकारियों ने छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। मौके पर रितेश गुप्ता, कस्तूरी हजारिका, ऋषभ कुमार, रितु सिंह, सीबी कुणाल एवं टीसीएस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

तैयारी पूरी, कल धूमधाम से मनाया जाएगा धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दीपावली व छठ की छटा बिखरी

admin

भारत बंद ने ली एक किशोरी का जान

admin

Leave a Comment