झारखण्ड राँची

एसबीयू में पावर बीआई कार्यशाला, प्रतिभागियों को मिला डेटा एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : एसबीयू में बुधवार को पावर बीआई कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल को डेटा आयात, रूपांतरण, मॉडलिंग, विज़ुअलाइज़ेशन और रिपोर्ट प्रकाशन में सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पंजीकरण, दीप प्रज्वलन और कुलगीत से हुई। स्वागत संबोधन डीन वाणिज्य संकाय प्रो. संदीप कुमार ने दिया। कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने डेटा-आधारित निर्णय लेने में पावर बीआई की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। महानिदेशक प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक ने ब्लॉकचेन एवं डेटा एनालिटिक्स के भविष्य पर अपने विचार साझा किए।

डॉ. अंजलि श्रीवास्तव ने पावर बीआई के विभिन्न पहलुओं पर सत्र लिया और प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन अभ्यास कराया। समापन डॉ. कुणाल सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी छात्रों ने किया।

Related posts

गुरु गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया

admin

प्रकांड विद्वान, प्रखर शिक्षाविद और सफल नेतृत्वकर्ता डॉ. करमा उराँव का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : बंधु तिर्की

admin

बेरमो को जिला बनाने के लिए एक जुट हो जनप्रतिनिधि :सुनिता देवी गोमिया:

admin

Leave a Comment