झारखण्ड राँची शिक्षा

एसबीयू में संस्कृत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू परिसर में मानविकी संकाय एवं भाषा शास्त्र विभाग द्वारा ‘संस्कृत दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विवि परिवार ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के तौर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय वासुदेव एवं संस्कृत महाविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डॉ. शैलेश मिश्रा ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा के संदर्भ में कतिपय भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देवभाषा संस्कृत के अधिक से अधिक प्रयोग की आवश्यकता भी बताई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने किया। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में डॉ. गोपाल पाठक ने हमारी धरोहर संस्कृत को संजोने की बात कही।

इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. राधा मोहन झा और कार्यक्रम का संचालन अंजना कुमार सिंह ने किया। डॉ. कुमारी सपना ने धन्यवाद भाषण दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति श्री एस. के. डांडीन, कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज गोस्वामी समेत विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षक उपस्थित हुए।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 683 उम्मीदवारः के रवि कुमार

admin

21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान, झामुमो-राजद सहित लेफ्ट दलों ने भी किया समर्थन…

admin

बोकारो : एसपी ने बोकारो थर्मल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

admin

Leave a Comment