झारखण्ड राँची शिक्षा

एसबीयू में संस्कृत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू परिसर में मानविकी संकाय एवं भाषा शास्त्र विभाग द्वारा ‘संस्कृत दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विवि परिवार ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के तौर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय वासुदेव एवं संस्कृत महाविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डॉ. शैलेश मिश्रा ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा के संदर्भ में कतिपय भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देवभाषा संस्कृत के अधिक से अधिक प्रयोग की आवश्यकता भी बताई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने किया। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में डॉ. गोपाल पाठक ने हमारी धरोहर संस्कृत को संजोने की बात कही।

इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. राधा मोहन झा और कार्यक्रम का संचालन अंजना कुमार सिंह ने किया। डॉ. कुमारी सपना ने धन्यवाद भाषण दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति श्री एस. के. डांडीन, कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज गोस्वामी समेत विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षक उपस्थित हुए।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

जैनामोड़ मे रफ्तार का कहर! ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, 2 की घटनास्थल पर हुई मौत

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे लोहड़ी पर्व धूम-धाम से मनाया गया

admin

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार का लकी ड्रा किया गया, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री व उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने संपन्न कराया ड्रा

admin

Leave a Comment