नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : एसबीयू के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के प्रारंभिक चरण के रूप में आंतरिक हैकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 52 टीमों ने भाग लेकर अपने नवाचार और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण ईसीई विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया। महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को कौशल-आधारित सफलता पर जोर देते हुए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग संकाय के डीन डॉ. पंकज गोस्वामी ने पिछले विजेताओं की सफलता साझा की, जबकि वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप और नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता में प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन आंतरिक व बाहरी विशेषज्ञों की जूरी ने किया। बाहरी जूरी में एच.जी. असीम कृष्ण दास और कमलकांत शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन छात्र संयोजक आकाश कुमार सिंह एवं जीत गुप्ता ने किया। मौके पर डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आर्यदेव और डॉ. सागर सारंगी भी उपस्थित रहे।