झारखण्ड राँची

एसबीयू में “REMAP 2025” एफडीपी का शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू के फैकल्टी ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट द्वारा शिक्षकों की अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने हेतू पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “रिसर्च मेथडोलॉजी एडवांस्ड प्रोग्राम (REMAP 2025)” का शुभारंभ हुआ।

कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने अनुसंधान संस्कृति को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने एफडीपी की सराहना करते हुए सुदृढ़ अनुसंधान कार्यप्रणाली की महत्ता रेखांकित की, जबकि रजिस्ट्रार प्रो. एस. बी. डांडिन ने विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम के तीन तकनीकी सत्रों में डॉ. सुमंत दत्ता, डॉ. चार्ल्स जेबराजकृथि और डॉ. अरविंद भंडारी ने क्रमशः प्रकाशन नैतिकता, उच्च-इंडेक्स्ड जर्नल्स में प्रकाशन तथा सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू पर व्याख्यान एवं कार्यशाला का संचालन किया।

एसबीयू प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Related posts

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर की चर्चा

admin

बीरेन्द्र प्रधान पहुँचे सर गंगाराम अस्पताल, शिबू सोरेन की स्वास्थ्य की जानकारी ली

admin

केलानिया विश्वविद्यालय ने सीयूजे के डॉ. उपेन्द्र कुमार सत्यार्थी को बनाया शोध सह-निर्देशक

admin

Leave a Comment