रांची : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 का समापन रांची विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ। सुपर लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची विश्वविद्यालय ने 06 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक मुकाबले में आरयू ने एडामास यूनिवर्सिटी को 1–0 से हराया, जबकि बर्दमान विश्वविद्यालय 05 अंकों के साथ उपविजेता रहा।
समापन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। विजेता व उपविजेता टीमों को कुलपति डॉ. डी.के. सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश गुप्ता ने इसे रांची विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि
