अपराध झारखण्ड धनबाद बोकारो राँची

ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार में शामिल थे बोकारो के 6 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रांची पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकडे गये लोग बोकारो और धनबाद के रहने वाले हैं. एसएसपी ने रविवार (25 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.एसएसपी ने बताया कि शनिवार (24 फरवरी) को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की राजधानी रांची में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए ठगी का काम कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस स्पेशल टीम ने न्यू नगर बांधगाड़ी, दीपाटोली स्थित उमाशंकर सिंह, पिता स्व सतीश के घर में छापेमारी की.उमाशंकर सिंह के घर में संदिग्ध अवस्था में 7 लोग मिले. इनके पास लैपटॉप, फर्जी ATM कार्ड एवं मोबाईल फोन के सिम मिले. पता चला कि इन गैजेट्स के जरिए ये लोग ऑनलाईन सट्टेबाजी करते थे और लोगों से पैसों की ठगी करते थे. इन सभी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर वहां से करीब 100 मीटर आगे रवींद्र सिन्हा के फ्लैट में भी छापेमारी की गई.रवींद्र सिन्हा के फ्लैट से पुलिस को भारी संख्या में मोबाईल फोन के सिम, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ 11,53,500 रुपए भी मिले.

पकड़े गये अपराधियों में

काजल अड्डी, उम्र 22 वर्ष, पिता- नेपाल अड्डी, पता- खैरा चातर, थाना- कसमार, जिला- बोकारो

सौरभ कुमार गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, पिता- मनोज कुमार गुप्ता, ग्राम- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो

शुभम भाटिया उर्फ राहुल, उम्र 22 वर्ष, पिता- राजेश भाटिया, पता- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो

प्रिंस कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता योगेंद्र प्रसाद वर्णवाल, पता- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो

रोहित रजक, उम्र 21 वर्ष, पिता विष्णु रजक, पता जारंगडीह, थाना- बोकारो थर्मल, जिला- बोकारो

सुरेश कुमार हांसदा, उम्र 23 वर्ष, पिता रामदास हांसदा, पता ग्राम- बारूगोड़ा, थाना- पेटरवार, जिला- बोकारो

विक्की कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता- विजय लाल श्रीवास्तव, ग्राम- फलवाड़टांड़, थाना- मधुवन, जिला- धनबाद

Related posts

छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया

Nitesh Verma

ओरमांझी के जिराबर गाँव में मृतक अजय महतो के परिजनों से मिले हिमन्ता विस्व सरमा

Nitesh Verma

डीपीएस चास में शिक्षकों व अभिभावकों की पीटीएम आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment