
बोकारो (ख़बर आजतक) : ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़ी भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी, संविदाकर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ, उनके पारिवारिक सदस्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के लगभग 60 विद्यार्थी तथा आशालता विकलांग विकास केंद्र के बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसंपत्ति प्रबंधक श्री टी. एन. उन्नीकृष्णन नायर को प्रभारी सुरक्षा श्री विष्णु बहादुर पांडे द्वारा जनरल सेल्यूट दिया गया तथा स्कॉट कर मंच तक ले जाया गया। श्री नायर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत की।

अपने संबोधन में उन्होंने ओएनजीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी विभागों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और टीम भावना के साथ कार्य कर सीबीएम गैस उत्पादन को और गति देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति की शानदार नृत्य प्रस्तुति तथा आशालता विकलांग विकास केंद्र के बच्चों द्वारा गाया गया “ए मेरे वतन के लोगों” गीत ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। केंद्रीय विद्यालय और ओएनजीसी अधिकारियों के बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। लॉगिंग प्रमुख श्री वीरेंद्र कुमार ने मुकेश के गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में श्री नायर ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रमुख सब सर्फेस श्री आलोक दास, प्रमुख ड्रिलिंग श्री बलबीर सिंह, प्रमुख मानव संसाधन श्री दयानंद कालुंदिया, आलंबन प्रबंधक श्री विपिन कुमार, भूतल दल प्रमुख श्री विपिन प्रसाद, प्रमुख वित्त एवं लेखा श्री अक्षय कुमार, प्रमुख कूप सेवाएं श्री दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूरे समारोह का संचालन मानव संसाधन प्रमुख श्री दयानंद कालुंदिया के दिशा-निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम संयोजक उपमहाप्रबंधक-मानव संसाधन सुश्री डॉली कुमारी, प्रभारी आतिथ्य श्री अनोखेलाल, सुश्री अर्चना, सुश्री कुसुम व श्री शशि शेखर की भूमिका सराहनीय रही।