कसमार गोमिया बोकारो

कसमार : गुवई नदी में चेक डैम निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी पंचायत के डाभाडीह स्थित गुवाई नदी में राज्य संपोषित योजना मद से स्वीकृत लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो की ओर से चैक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी सह आजसू नेत्री कौशल्या देवी एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर बताया गया कि उक्त स्थल पर गुवाई नदी में चेक डैम निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीणों ने गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को आवेदन दिया था। जिसके बाद विधायक की पहल पर लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो की ओर से चेक डैम निर्माण की स्वीकृति मिली। इस चेक डैम के बन जाने से डाभाडीह, भुरसाटांड़, सुदी, मुरहुल समेत अन्य कई गांव व टोले में किसानों को कृषि कार्य के लिए सिंचाई की सुविधा मिल पाएगी। बताया गया कि चेक डैम निर्माण के बाद कृषि योजनाओं के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य विभाग की ओर से किया जाएगा। मौके पर आजसू कसमार प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नाथ महतो, पंसस हेमंती देवी, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार महतो, कनीय अभियंता सुधीर मांझी, नीरज केशरी, हरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, रंजीत पांडेय, फुलेश्वर गंझू, लालकिशोर महतो, मणिलाल मुंडा, गोपी साव समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

फोटो – कसमार में गुवाई नदी में चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास करते प्रतिनिधि।

Related posts

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

admin

धार्मिक स्थान पर लोगों को बढ़चढ़ कर श्रमदान में हिस्सा लेने की जरूरत : कौशल्या देवी

admin

Leave a Comment