कसमार (बोकारो) : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के पास रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में भुवनेश्वर महतो नामक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, वहीं दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
मृतक भुवनेश्वर महतो को घायल अवस्था में कसमार सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
कसमार थाना में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी एफआईआर दर्ज की गई है।
निर्मल स्वर्णकार ने गणपत महतो, सुरेन्द्र महतो, ठाकुर दास महतो, रंजीत महतो समेत कई महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं गणपति महतो ने निर्मल स्वर्णकार, हीरालाल, राहुल, सिद्धेश्वर और महेश स्वर्णकार समेत अन्य पर हत्या और जमीन हड़पने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है।

गणपति महतो का दावा है कि विवादित जमीन खाता संख्या 113, प्लॉट संख्या 3822, रकबा 54 डिसमिल, उनके पूर्वज रेंगटु कुर्मी के नाम खतियानी भूमि है, जिस पर वे वर्षों से राजस्व रसीद कटवा रहे हैं। वे आरोप लगाते हैं कि निर्मल स्वर्णकार के पूर्वजों ने फर्जीवाड़ा कर जमीन पर अवैध दावा किया है और धारा 144 के बावजूद चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे।
वहीं निर्मल स्वर्णकार का कहना है कि जमीन उनके पूर्वज मोती सोनार द्वारा खरीदी गई थी, लेकिन अब तक कोई वैध पट्टा या दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।