बोकारो

कसमार : जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का किया गया भूमि पूजन…

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के हिसिम पंचायत के हरसाली में आज पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो , बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, कसमार प्रमुख नियोती दे ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर किया.
भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा चुनाव के समय मैंने जो वादा किया वो वादे को पूरा करने को कटिबद्ध हुं हर घर को स्वच्छ जल मिले इसके लिए आज भुमि पूजन किया गया डॉ महतो ने कहा की मेरा मकसद सिर्फ विकास करने का है, विकास विरोधियों से लोगो को सावधान रहने की जरूरत है विरोधियों का मकसद विकास नही विनाश का सोच है..जीप उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने एक-एक गरीब को स्वच्छ जल देने का संकल्प लिया है। संकल्प को पूरा करने के लिए इस अभियान को आंदोलन के रूप में लेना है। कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती दे ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। जिले में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार हम विधि अपनाकर घरों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य कर रहें है। जिले के 38 फीसद घरों को इस योजना से लाभांवित किया गया है। सूबे में बोकारो जिले का स्थान तीसरा है। लक्ष्य बड़ा है इसलिए सभी को मिलकर कार्य करना है।

Related posts

सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम में बेहतर प्रदर्शन

admin

आदिवासियों के गांव हरलाडीह में पेयजल की गंभीर समस्या, मुखिया भी कर रही है अनदेखी

admin

सरकारी गैर सरकारी‌ स्कूलों एवं शिक्षा संस्थानों मे मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

Leave a Comment