कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

रिपोर्ट : रंजन वर्मा


कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार दोपहर अचानक आए तेज रफ्तार आंधी-पानी से कसमार प्रखंड में कई जगहों पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गए। बगदाद टांग टोना चौक पथ स्थित पुराना बरगद का पेड़ का विशाल डाली टूट कर गिर गई। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई है। बताया जा रहा है कि डाली टूट कर गिरने के वक्त कुछ बच्चे खेल रहे थे जो बाल बाल बच गये। वहीं बिजली केबल तार को भी क्षतिग्रस्त करते हुए सामने के तारापद स्वर्णकार के घर का एसवेस्टस सीट क्षतिग्रस्त हो गया है। और बगदा-टांगटोना सड़क पुरी अवरूद्ध हो गया है। मुसद्दी पंचायत के पीर गुल बाजार टांड़ के सामने स्थित महुआ पेड़ का विशाल डाली टूट कर गिर गया है। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से हल्के मौसम के साथ दोपहर के बाद गर्जन के साथ आंधी-पानी तूफान और बारिश हो रही है। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मकान के बदले मुआवजे की मांग की है।

Related posts

चैंबर चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनें आदित्य मल्होत्रा

admin

अनन्त ओझा ने किया छतदार चबूतरा का शिलान्यास

admin

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment