कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : थाना दिवस पर निपटाए गए कई मामले

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार : कसमार थाना में थाना दिवस के अवसर पर लोगों के कई मामले निपटाए गए। जैसा कि मालूम हो प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन जिला के प्रत्येक थानों में किया जा रहा है, जिसके तहत आम जनों की कोई भी समस्या जैसे जमीन, लड़ाई झगड़ा, केस मुकदमा, कोर्ट कचहरी इत्यादि मामलों का निपटारा किया जाता है। ताकि आम लोगों को कहीं जाना न पड़े और उन समस्याओं का निपटारा थाना में ही हो जाय।

थाना दिवस पर थाना के थाना प्रभारी एवं अंचल के अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से बैठक कर सभी मामलों का निपटारा करते हैं। कसमार थाना में प्रभारी भजनलाल महतो एवं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी। थाना प्रभारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि थाना दिवस के अवसर पर कई मामले आए जिसमें अधिकतर जमीन संबंधी मामले आए थे, कुछ लड़ाई झगड़ा से संबंधित मामले भी आए थे। कुछ मामलों को यथासंभव निपटारा करते हुए तथा कुछ को जांच संबंधी कुछ प्रक्रियाओं के लिए प्रतीक्षा में रखा गया है।

Related posts

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 6 व 7 सितंबर को

admin

डीपीएस बोकारो के वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘समागम’ में बच्चों ने दिया राष्ट्र की प्रगति का संदेश

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में करियर फेयर: पाथवे टू सक्सेस का सफल आयोजन

admin

Leave a Comment