कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : बगदा में श्री चित्रगुप्त पूजा की तैयारी अंतिम चरण में, भव्य जागरण की रहेगी धूम

बोकारो (ख़बर आजतक) : बगदा में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजन समिति के सदस्यों राहुल वर्मा, जीतू वर्मा, किट्टू वर्मा, गौरव और संजय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा कार्यक्रम को भव्य रूप देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पूजा पंडाल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया जा रहा है।

समिति सदस्यों ने बताया कि पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और चित्रांश परिवार के सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से भी भजन मंडलियां आमंत्रित की गई हैं, जो पूरी रात भक्ति रस में सभी को सराबोर करेंगी।

उन्होंने बताया कि पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं की कई टीम लगातार तैयारी में जुटी है। सुरक्षा, पार्किंग, और प्रसाद वितरण की भी समुचित व्यवस्था की गई है। समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे पूरे परिवार के साथ इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश फैलाएं।

Related posts

फरारी के बाद बुरे फंसे जयराम महतो, निर्वाची पदाधिकारी ने भेजा 7 मई का बुलावा

admin

हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

admin

मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी, जय मां स्टोन छत्तरपुर (पलामू) की ओर समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

admin

Leave a Comment