कसमार

कसमार : बैढक सिर्फ खानापूर्ति, भूअर्जन पदाधिकारी को मुआवज़ा दर भी मालूम नहीं : इमाम

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बरलंगा-नेमरा-कसमार सड़क मार्ग निर्माण हेतु भुरसा टांड के रैयत व भूअर्जन कम्पनी गंगा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी की बैठक दिनांक 22 दिसंबर विफेवार को मुरहुलसुदी पंचायत के पंचायत भवन पर सम्पन्न हुई। बैठक के बाद रैयत असंतुष्ट दिखे , रैयत द्वारा मुआवजा दर पुछने पर भु अर्जन पदाधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके। बैठक में बड़े अधिकारी, स्थानीय मुखिया भी नदारद थे जिससे स्पष्ट होता है यह बैठक सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
बैठक के बाद खतियान आन्दोलनकारी इमाम सफी,भुवनेश्वर महतो व स्थानीय रैयत ने निर्णाय लिया क्षेत्र में खतियानधारी व रैयतो को उसके हक व अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। बैठक में भुवनेश्वर महतो, संजय महतो, मुखियापति मनोज महतो, उप मुखिया नरेश महतो , देवकी मुण्डा व स्थानीय रैयत मौजूद रहे।

Related posts

तेनुघाट: पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएसपी से मिला, कार्रवाई की मांग की

admin

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया अध्यापक संघ के सदस्यों को सम्मानित

admin

कसमार : गणेश नायक बने मधुकरपुर पैक्स अध्यक्ष

admin

Leave a Comment