कसमार बोकारो

कसमार : भूमि मुआवजा भुगतान किये बगैर बगदा मे हो रहे सडक निर्माण कार्य को रैयतो ने रोका…

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बरलंगा से नेमरा तक बनने वाले सडक निर्माण कार्यक्रम मे आज बगदा गांव के रैयतों ने रोक दिया है ग्रामीणों रैयतों की मांग है कि पहले भू अर्जन विभाग रैयतों की जमीन का मापी कराये, उसके बाद मुआवजा राशि तय कर भुगतान के बाद ही निर्माण कार्य चालू करे । इससे पूर्व बुधवार को भी कई ग्रामीण निर्माण स्थल के पास पहुंचे थे और काम रोका था लेकिन उस दिन संवेदक द्वारा जबरन कार्य जारी रखा था।

गुरुवार को पुनः दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रैयत कार्यस्थल पर पहुंचे और मिट्टी काटकर समतलीकरण कर रहे पोकलेन मशीन हाईवा वाहन को बंद करा दिया इस रैयतों के साथ हल्की झड़प भी हुई। सुचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी एवं प्रमुख नियोती कुमारी भी पंहुची। इस दौरान उन्होंने कहा कि भू अर्जन विभाग पहले रैयतों की जमीन का मापी कराये उसके बाद मुआवजा राशि तय भुगतान करे तभी कार्य शुरू कर कराये। कहा कि जमीन का मुआवजा राशि भुगतान किये बगैर सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

Related posts

सांप के काटने से महिला की इलाज के दौरान मौत.

admin

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष से मिले गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो

admin

Leave a Comment