कसमार बोकारो

कसमार : भूमि मुआवजा भुगतान किये बगैर बगदा मे हो रहे सडक निर्माण कार्य को रैयतो ने रोका…

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बरलंगा से नेमरा तक बनने वाले सडक निर्माण कार्यक्रम मे आज बगदा गांव के रैयतों ने रोक दिया है ग्रामीणों रैयतों की मांग है कि पहले भू अर्जन विभाग रैयतों की जमीन का मापी कराये, उसके बाद मुआवजा राशि तय कर भुगतान के बाद ही निर्माण कार्य चालू करे । इससे पूर्व बुधवार को भी कई ग्रामीण निर्माण स्थल के पास पहुंचे थे और काम रोका था लेकिन उस दिन संवेदक द्वारा जबरन कार्य जारी रखा था।

गुरुवार को पुनः दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रैयत कार्यस्थल पर पहुंचे और मिट्टी काटकर समतलीकरण कर रहे पोकलेन मशीन हाईवा वाहन को बंद करा दिया इस रैयतों के साथ हल्की झड़प भी हुई। सुचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी एवं प्रमुख नियोती कुमारी भी पंहुची। इस दौरान उन्होंने कहा कि भू अर्जन विभाग पहले रैयतों की जमीन का मापी कराये उसके बाद मुआवजा राशि तय भुगतान करे तभी कार्य शुरू कर कराये। कहा कि जमीन का मुआवजा राशि भुगतान किये बगैर सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

Related posts

पेटरवार में राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न, सांसद ने कहा– आर्चरी में कैरियर की अपार संभावनाएं

admin

बाल विवाह पर कार्रवाई , रास्ते से बैरंग लौटी बारात।
सीडब्ल्यूसी की पहल : नाबालिग को बधु होने से बचाया गया।

admin

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया 100 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

admin

Leave a Comment