अपराध कसमार बोकारो

कसमार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कसमार प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद जप्त किया है. जिसमे चार धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है. उत्पाद टीम ने चंडीपुर, चांदनी चौक, मधुकरपुर व पीरगुल गांव में अवैध शराब बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान 157.20 लीटर बियर, 132 लीटर देसी शराब व 85 लीटर चुलाई शराब जब्त किया. बियर व देसी शराब पर फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ था. छापेमारी टीम में कसमार बीडीओ अनिल कुमार, उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, सदर अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक तेनुघाट सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related posts

रोटरी का जादू सर्वश्रेष्ठ सेवा की देता प्रेरणा : अजय छाबड़ा

admin

लापरवाही : बगदा मे सात लाख रूपये की लागत से बना जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया

admin

ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

admin

Leave a Comment