अपराध कसमार बोकारो

कसमार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कसमार प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद जप्त किया है. जिसमे चार धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है. उत्पाद टीम ने चंडीपुर, चांदनी चौक, मधुकरपुर व पीरगुल गांव में अवैध शराब बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान 157.20 लीटर बियर, 132 लीटर देसी शराब व 85 लीटर चुलाई शराब जब्त किया. बियर व देसी शराब पर फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ था. छापेमारी टीम में कसमार बीडीओ अनिल कुमार, उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, सदर अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक तेनुघाट सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related posts

माँ-बाप ही संसार है, माँ-बाप ही ब्रह्म-विष्णु, महेश है : आचार्य श्री छोटे सरकार

admin

डॉ. लंबोदर महतो ने बुंडू पंचायत में मईयां सम्मान योजना‌ का फीता काट कर किया उद्घाटन

admin

कसमार : उच्च अधिकारी एवं नोडल पेक्स अधिकारी मिलकर किसानो के साथ छल कर रहे हैँ : उप प्रमुख

admin

Leave a Comment