कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में नुक्कड़ नाटक से नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत

कसमार (ख़बर आजतक) ‘ राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत कसमार प्रखंड में जिला जनसंपर्क कार्यालय बोकारो के सहयोग से सहयोगिनी संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जमकुदर और डूमरकुदर गांवों में नुक्कड़ नाटक से हुई। नाटक टीम की कोऑर्डिनेटर कुमारी किरण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की लत से कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं, जिसे रोकने हेतु यह पहल की गई है। नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव, पारिवारिक विघटन और सामाजिक नुकसान को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।

अभियान 21 जून तक जारी रहेगा, जिसमें सहयोगिनी संस्था की टीम—स्वाति कुमारी, पायल कुमारी, नीलू कुमारी, शीतल कुमारी, भोला महतो और हबीब अंसारी—नुक्कड़ नाटक के जरिए विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक करती रहेगी।

यह प्रयास ग्रामीण समाज को नशा के खिलाफ एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related posts

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

एसबीयू द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का हुआ समापन

admin

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment