कसमार बोकारो

कसमार में रबी फसल कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार : कसमार प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती जिप उपाध्यक्ष श्री कुमारी ने कहा कि कृषि कार्य देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कसमार कृषि बहूल प्रखंड है किसान भाई उत्तम तरीका से मेहनत करे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।‌ वहीं प्रमुख नियोती ने कहा कि आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करने उपजाऊ दोगुनी होगी, किसानो को ज्यादा मुनाफा होगा। वहीं बीपीएम सुरेश रजक ने 90 प्रतिशत अनुदान पर खाद्य बीज वितरण, मिट्टी नमूना की जांच, मुख्यमंत्री कृषि सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना तथा सहकारिता विभाग से धान अधिप्राप्ति संबधी जानकारी दी गई। बीटीएम ने जनसेवक, कृषक मित्र एवं पैक्स अध्यक्ष किसानों के बीच जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया।
मौके पर पंसस मंजू देवी, प्रिया देवी, नगेंद्र नायक, मुखिया चंद्रशेखर नायक, सांसद प्रतिनिधि वाणेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि संटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष एटीएम गोमती कुमारी, अवधकिशोर महतो, परमेश्वर नायक, कृषक मित्र शिबूदेव सोरेन, समरेश कपरदार, धर्मनाथ महतो समेत सभी पैक्स अध्यक्ष, कृषक मित्र मौजूद थे।

Related posts

ईएसएल ने ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु पर जारी किया आधिकारिक बयान

admin

बोकारो चैंबर का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री से मिला, इस्पात संयंत्र क्षमता बढ़ाने की मांग

admin

बीएसएल के वरीय मुख्य महाप्रबंधकों को टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की सौगात

admin

Leave a Comment