कसमार

कसमार : रैयतों को मुआवजा देने के बाद सड़क का काम शुरू करे विभाग : लक्ष्मण नायक…

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : भाजपा कसमार प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को कसमार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। प्रखंड उपाध्यक्ष भवानी प्रसाद मुखर्जी ने अध्यक्षता व संचालन महामंत्री परमेश्वर नायक ने की। भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि पथ निर्माण विभाग बरलंगा-नेमरा से भाया कसमार सड़क बना रही है। लेकिन सड़क का काम शुरू होने से पहले रैयतों को भूमि का मुआवजा दे। अन्यथा सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में इसी सड़क के चौड़ीकरण के काम में पथ निर्माण विभाग ने भूमि मुआवजा नहीं दिया। अबतक मुआवजा लंबित है। अगर संवेदक जबरन निर्माण कार्य कराता है, तो रैयत आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस बैठक मे महामंत्री परमेश्वर नायक, रामलाल ठाकुर, विपिन मुंडा, सुरेंद्र कुमार मौजूद थे

Related posts

भाषा- खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी लड़ेंगे बोकारो से चुनाव, विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

admin

पेटरवार: उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ सम्पन्न छठ का त्यौहार

admin

खैराचातर मे लगा पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह का जनता दरबार, दर्जनों की संख्या मे समस्या लेकर लोग मिलनें पहुचे

admin